बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल में शनिवार की सुबह कार ने यात्री भरे ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो सड़क पर पलट गया.

ऑटो से घर लौटे रहे पांच वेटर इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से मेडिकल रेफर कर दिया गया. सभी जख्मी फकुली थाना क्षेत्र के आरिजपुर का रहनेवाला है.





इनमें दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, जीतू कुमार, बसंत कुमार व धीरज कुमार शामिल है. दीपक व जीतू की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी वेटर मुजफ्फरपुर से काम कर सुबह में घर लौट रहा था. इसी बीच कार की टक्कर से सभी जख्मी हो गये.





Be First to Comment