Press "Enter" to skip to content

बिहार में चिकित्सा संस्थानों को जरूरी तैयारी करने का निर्देश

राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के संभावित प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. भारत सरकार की एडवाइजरी के आलोक में बिहार सरकार ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

अपर निदेशक-सह-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. नरेन्द्र सिन्हा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी संस्थानाें में डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के लिए एलीजा किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए.

डेंगू आइजीएम एलीजा किट की मांग एनआइवी पुणे से विशेष परिस्थिति में की जा सकती है, जबकि एनएस वन किट की मांग मुख्य मलेरिया कार्यालय पटना से की जायेगी. सभी चिकित्सा संस्थानाें में डेंगू व चिकनगुनिया की एलीजा जांच नियमित रूप से हाे. मरीज की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर इसकी रिपाेर्टिंग आइएचआईपी-वीबीडी करेंगे.

सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड या विशेष बेड चिह्नित किये जायेंगे. मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लड प्लेटलेट्स उपलब्ध रहे. चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू व चिकनगुनिया की पहचान, इलाज व रिपोर्टिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *