Press "Enter" to skip to content

‘अगर पाकिस्तान छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं’

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा कि भारत की शेरनियों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है।

शास्त्री ने इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की महज शुरुआत बताया। शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा, आतंकवादियों ने हमारे कई घरों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से उनका हिसाब चुकता किया है। यह तो बस शुरुआत है, अभी मंगलसूत्र बाकी है। उनका इशारा इस ओर था कि पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों का जल्द सफाया होने वाला है।

धीरेंद्र शास्त्री ने दो टूक कहा, अगर पाकिस्तान छेड़ेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं। युद्ध की पूरी तैयारी है और पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि अगर वह हमला करेगा, तो भारत उसे तगड़ा जवाब देगा। उन्होंने आतंकवादी मसूद अजहर का नाम लेकर कहा कि उसका अंत जल्द होगा, लेकिन अभी उसे बर्बाद करने का मौका आना बाकी है।

शास्त्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब, जाति या देश नहीं होता। यह नफरत का ज़हर है, जो पूरी दुनिया में फैल रहा है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद के खिलाफ हैं, वे भारत के साथ खड़े हैं।

Share This Article
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from MADHYA PRADESHMore posts in MADHYA PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *