बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के घर पहुंच प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल दिया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दुल्हन बनी प्रेमिका को प्रेमी अपना घर ले गया.

बताया जाता है कि कथित प्रेमिका की शादी दूसरे जगह तय होने की सूचना युवती ने अपने प्रेमी को दी. शादी की सूचना से आहत प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंच प्रेमिका का मांग भर दिया. इसकी जानकारी परिजनों को तब मिली जब प्रेमी प्रेमिका शादी करने के बाद दोनों घर से भगाने के फिराक में थे.

बताया जाता है कि प्रेमी प्रेमिका के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था ,इसी बीच प्रेमिका के परिजन प्रेमिका के शादी दूसरे जगह तय कर दिया था. वहीं सोमवार को प्रेमिका के परिजन प्रेमिका की शादी की तिथि तय करने के लिए गए हुए थे.

इसी बीच प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुला लिया. वहीं घर बुलाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद दोनों ने घर से भागने का निर्णय लिया. इसी बीच प्रेमिका के परिजनों को इस बात की भनक लग गई.


उन्होंने ग्रामीण को इस बात की जानकारी दे दी तो ै ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को घर में रखने से मना कर दिया. वहीं, प्रेमिका ने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही, इसी बीच स्थानीय प्रतिनिधि के सहयोग से प्रेमिका को प्रेमी के साथ उसके घर भेज दिया.



Be First to Comment