मीनापुर अंचल में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के मामलों में गंभीर लापरवाही सामने आयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ व राजस्व अधिकारी पर भारी जुर्माना लगाया है. वहीं, अगले आदेश तक दोनों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है.

जिलाधिकारी ने 17 अप्रैल को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मीनापुर अंचल से संबंधित विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी. इस समीक्षा में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ पूर्वी को 60 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ लोक सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.


इसके बाद एसडीओ पूर्वी ने समीक्षा में पाया कि मीनापुर अंचल में दाखिल-खारिज के 250 आवेदन ऐसे थे, जो 60 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. यह लोक सेवा के अधिकार अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है.


इस लापरवाही के चलते एसडीएम ने अंचल अधिकारी, मीनापुर पर 30 हजार और राजस्व अधिकारी, मीनापुर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

दोनों अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे जुर्माना राशि को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जमा करें और अनुमंडल दंडाधिकारी को रिपोर्ट करें. जुर्माना राशि जमा करने तक उनका वेतन भी रोक दिया गया है. डीएम की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.


Be First to Comment