Press "Enter" to skip to content

इसलिए सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा

बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया.

गर्म पछुआ हवा के कारण वातावरण में नमी की कमी महसूस की गई, और लू जैसी स्थिति बन गयी. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही, और जो लोग बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते और अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए.

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है.

प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सलाह दी गयी है कि दिन के समय सीधी धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पतालों को भी लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *