12 हजार घूस मांगने के आरोपी जमादार जय कुमार सिंह को तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जमादार जय कुमार सिंह पर आरोप है कि वैशाली जिला के विद्दुपूर थाना में पोस्टिंग के दौरान लड़की अपहरण के एक केस में आरोपी पक्ष को गिरफ्तार नहीं करने और जांच में उनको लाभ पहुंचाने के लिए 12 हजार रुपये आरोपी पक्ष के श्रीश कुमार से घूस मांगा गया था.

इसमें से 10 हजार रुपये ले भी लिया गया और दो हजार रुपये नहीं देने पर कॉल करके उसको परेशान किया जा रहा था. इसके बाद श्रीश कुमार ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर दी थी.


मामले की जांच के बाद वैशाली एसपी ने तत्काल प्रभाव से जय कुमार सिंह को 15 फरवरी 2020 को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. तिरहुत रेंज के तत्कालीन आइजी ने 11 नंबर 2021 को जमादार जय कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया था.


जय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में अपील दायर की थी. त्रुटि पूर्ण विभागीय कार्रवाई का संचालन होने के कारण उनकी बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया गया था. उसको पुलिस सेवा में वापस बहाल कर दिया गया.



Be First to Comment