कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो हर समय दूसरों पर अपनी मर्जी थोपने की कोशिश करते हैं। वे चाहते हैं कि आप उनकी सोच और इच्छाओं के अनुसार ही कार्य करें। ऐसे लोग धीरे-धीरे आपके आत्मनिर्भरता को खत्म कर देते हैं और आपको मानसिक रूप से गुलाम बना लेते हैं।

लेकिन यदि कोई व्यक्ति आपकी जिंदगी के अहम पहलुओं को नजरअंदाज करता है और केवल अपने हितों की पूर्ति के लिए आपको नियंत्रित करने की कोशिश करता है, तो यह संकेत है कि वह आपको गुलाम बनाने की कोशिश कर रहा है।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपको भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हैं। भावनात्मक रूप से कमजोर व्यक्ति को नियंत्रित करना आसान होता है।कई बार लोग सहानुभूति या प्यार का दिखावा करके दूसरों से अपने मनचाहे काम करवाने की कोशिश करते हैं। वे बार-बार आपको यह महसूस कराते हैं कि उनके बिना आप कुछ नहीं कर सकते। ऐसे लोग धीरे-धीरे आपके आत्मविश्वास को खत्म कर देते हैं और आपको मानसिक गुलामी की ओर धकेलते हैं।

कुछ लोग लगातार दूसरों की आलोचना करते रहते हैं और उनकी कमियों को उजागर करते हैं। उनका मकसद यह होता है कि आप खुद को कमजोर और असहाय महसूस करें ताकि वे आप पर नियंत्रण स्थापित कर सकें। चाणक्य नीति के अनुसार, ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर होता है। सच्चा मित्र या साथी वही होता है, जो आपके परिवार, हालात और परिस्थितियों को समझे और अपनाएं।


Be First to Comment