पंचांग के अनुसार, इस साल 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी। इस दिन लोग जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय भी अपनाते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है होली से पहले कुछ चीजों की खरीदारी करना। दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, होली से पहले कुछ खास चीजों को घर लाना बेहद शुभ माना जाता है।

श्री यंत्र
धन, समृद्धि और सफलता का प्रतीक श्री यंत्र को सबसे प्रभावशाली माना जाता है। ऐसे में इसे होली के दिन घर के मंदिर में या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें और नियमित रूप से पूजा करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में बरकत बनी रहती है।

कमल गट्टे की माला
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है, इसलिए कमल गट्टे की माला घर में रखना शुभ माना जाता है। इसे होली से पहले लाकर मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखें और विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है।

चांदी का कछुआ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी का कछुआ समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक है। ऐसे में इसे होली के दिन पानी से भरे कटोरे में रखकर उत्तर दिशा में स्थापित करें। ऐसा करने से न सिर्फ धन लाभ होता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है।


Be First to Comment