आगामी 27 फरवरी को NCP शरद चंद्र पावर गुट के सुप्रीमों शरद पवार पूर्णिया आ रहे हैं। जिसे लेकर प्रदेश से लेकर ज़िला तक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। पूर्णिया में गुरुवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने पूर्णिया और अररिया ज़िले के कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शरद पवार के बिहार दौरे और पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि 20 साल बाद एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट के सुप्रीमों शरद पवार का पूर्णिया आगमन हो रहा है । जिसकी तैयारियां जोरों पर है। शरद पवार आगमन के लिए पार्टी भी मजबूती के साथ खड़ी है। पार्टी आगामी चुनावी में अकेले 150 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। लोकसभा में इंडिया एलायंस का हिस्सा रही एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट इस बार बिहार में अकेले लड़ने को तैयार है। सीमांचल में 20 से अधिक सीटों पर तैयारियां हो रही हैं।
सीमांचल में एनसीपी का पहले भी दबदबा रहा है । कटिहार से तारिक अनवर सांसद रहे हैं । इसके अलावा कई बार विधायक चुने जा चुके है । इस लिहाज़ से सीमांचल में एनसीपी अगर गठबंधन में भी चुनाव लड़ती है तो उन्हें सीमांचल में हिस्सेदारी की उम्मीद रहेगी । प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला सुप्रीमो करेंगे। लेकिन हमारी तैयारी अकेले डेढ़ सौ सीटों पर है ।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में आखरी बार शरद चंद्र पवार पूर्णिया आए थे, जहां रंगभूमि मैदान में सभा को संबोधित किया था। 20 साल बाद शरद पवार एक बार खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आ रहे हैं। शरद पवार के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले भी रहेंगी। इनके अलावा पार्टी के कई बड़े चेहरे नज़र आएंगे।

20 साल बाद पूर्णिया आएंगे शरद पवार, 150 सीटों पर चुनाव की तैयारी का दावा
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment