भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर भागलपुर पहुंचे। वह सुबह 11.12 बजे हवाई अड्डा पहुंचे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे। 10 मिनट बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हवाई अड्डा पर सांसद अजय मंडल, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन आदि के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डा से सीएम सीधे बीएयू के लिए रवाना हो गए।मुख्यमंत्री ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में बिहार के सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मिथिला मखाना पर डाक लिफाफा जारी किया। उन्होंने बीएयू द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिसमें बीएयू से जुड़े उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई थी। सीएम का स्वागत बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने किया। इस मौके पर बीएयू के सभी वैज्ञानिकों और अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उनसे विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यों के बारे में जानकारी ली।
बीएयू के बाद मुख्यमंत्री बहादुरपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने सौंदर्यीकृत तालाब का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम ने जीविका दीदियों से संवाद भी किया। प्रियंका देवी भतौड़िया, सविता ताड़र, रेखा देवी पीरपैंती की आदि ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के कामों की सराहना की। कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को जीविका के माध्यम से आगे जाने का मौका दिया। रिजर्वेशन देकर सरकारी नौकरी दी और स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व का बेहतर मौका दिया।
बहादुरपुर के बाद नीतीश कुमार सीधे बौंसी रेल लाइन अंडरपास पर प्रस्तावित आरओबी के लिए स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम दिन के 2 बजे से समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की और विकास की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अंडरपास, आरओबी, मखाना डाक लिफाफा; प्रगति यात्रा पर नीतीश की भागलपुर को कई सौगात
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment