Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश ने बिहारवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा- मिल-जुलकर आपसी प्रेम से मनाएं पर्व

छठ पूजा बिहार में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर बीते शाम दीघा और जेपी सेतु घाट का जायजा लिया। सीएम ने साफ सफाई और सुरक्षा की स्थिति को भी देखा और गंगा आरती का उद्घाटन भी किया।

छठ पर दिल्ली में 10 नवंबर को छुट्टी, सियासी खींचतान के बीच CM केजरीवाल का  ऐलान - Announcement of holiday in Delhi on Chhath festival aap government  issued order ntc - AajTak

सीएम ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। सीएम ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है। वहीं राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक स‌द्भाव और शांति के साथ मनायें।

मालूम हो कि, यह त्यौहार नहाय खाय से शुरू होता है, जो कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसके बाद पंचमी तिथि को खरना, षष्ठी को छठ पूजा और सप्तमी तिथि को उषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होता है। इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाई जाएगी। व्रती इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने के लिए जल्दी उठते हैं। इस दिन से चार दिवसीय उपवास की अवधि शुरू होती है। सभी स्नान करने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, व्रत रखते हैं और सूर्य देव के लिए प्रसाद के रूप में चना दाल और कद्दू चावल तैयार करते हैं।

बता दें कि हर साल सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोग छठ व्रत करते हैं। पिछली बार सीएम आवास में छठ पूजा हुई थी।  सीएम नीतीश कुमार की भाभी, बहन सहित परिवार के कई सदस्यों ने छठ व्रत किए थे। इस साल भी सीएम आवास में छठ पूजा धूमधाम से की जाएगी। इसके अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री अपने आवास में छठ पूजा मनाते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *