पूर्णिया: कांग्रेस नेता और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के आवास पर आज पुलिस की छापेमारी हुई। पूर्णिया सदर डीएसपी पुष्कर के नेतृत्व में पप्पू यादव के आवास पर भारी संख्या में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। पप्पू यादव घर पर ही मौजूद थे।
पुलिस के पदाधिकारियों ने पप्पू यादव से वाहनों के बारे में जानकारी ली। पूछा कि आपके पास कुल कितनी गाड़ियां है। सभी गाड़ियों का पेपर दिखाइये। गाड़ियों की परमिशन की जांच की गयी। पुलिस ने करीब एक घंटे तक इस संबंध में पप्पू यादव से पूछताछ की। वही उनके कार्यालय से पुलिस ने प्रचार गाड़ी को जब्त किया।
पुलिस की इस कार्रवाई पर पप्पू यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत यह कार्रवाई की गयी है। वही पूर्णिया एसडीपीओ ने बताया कि उनके पास जितनी गाड़ियां है उसके परमिशन की जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई पर पप्पू ने कहा कि सरकार कितना नीचे गिरेगी। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार को हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों को घर पर भेज दिया।
Be First to Comment