मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी तक पेच फंसा हुआ है। कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यहां से मौजूदा सांसद अजय निषाद के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने से स्थानीय नेताओं में खलबली मच गई है। कांग्रेस से टिकट के संभावित उम्मीदवार दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं।
अजय निषाद के कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर शहर से विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। वे कुछ दिन पहले तक अपने समर्थकों के साथ लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। जैसे निषाद कांग्रेस में आए, विजेंद्र दिल्ली चले गए और आलाकमान के सामने डटे हुए हैं।
इस बीच कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी की बेटी अंकिता के भी इस सीट से दावेदारी की खबर सामने आई थी। हालांकि, विजेंद्र ने इस बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा, वो उन्हें मंजूर होगा। बेटी के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भ्रामक है। पार्टी के आदेश पर वे ही मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को टिकट पर अंतिम फैसला हो सकता है।
मुजफ्फरपुर से मौजूदा सांसद अजय निषाद का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया। उनकी जगह रामभूषण चौधरी को टिकट दिया गया है। टिकट कटने से अजय निषाद नाराज हो गए और पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। तब से उनके कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। महागठबंधन के सीट बंटवारे में इस बार यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रेस के सामने यहां से मजबूत प्रत्याशी को उतारना चुनौती बनी हुई है। इसलिए अभी तक पार्टी ने यहां से टिकट की घोषणा नहीं की है।


Be First to Comment