Press "Enter" to skip to content

केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन! पहली बार विश्वविद्यालयों के पीएल खातों से राशि वापस

पटना: केके पाठक के शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के पीएल खाते सहित कई खातों के संचालन पर पहले से रोक लगा रखी है। अब शिक्षा विभाग ने एक साथ कई विश्वविद्यालयों में जमा राशि भी वापस निकाल ली है। विभाग ने 31 मार्च को ही राशि वापस अपने खाते में स्थानांतरित की है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीएल खाते से पटना विवि, पाटलिपुत्र विवि और भागलपुर विवि सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों की राशि वापस ली गई है। केके पाठक और राजभवन के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है जिसका खामियाजा बिहार के विश्वविद्यालयों को भुगतना पड़ रहा है।खाता संचालन पर रोक से विश्वविद्यालयों में परीक्षा संचालन में दिक्कत हो रही है।

Education Department Additional Chief Secretary KK Pathak issues order to  stop salary of more than 200 principals in Bihar - 200 से अधिक प्रिंसिपलों  पर चला केके पाठक का डंडा, नहीं मिलेगी

पहली बार शिक्षा विभाग की ओर से पीएल खाते से इस तरह से राशि वापस ली गई है। आजतक इस तरह विश्वविद्यालयों के पीएल खाते से राशि नहीं ली गई थी। राशि वापस लिए जाने से विश्वविद्यालयों में हड़कंप मच गया है। वहीं राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एक-दूसरे को फोन कर पीएल खाते से राशि निकाले जाने की बाबत जानकारी साझा कर रहे हैं। पाटलिपुत्र विवि के पीएल खाते से लगभग आठ करोड़ रुपये वापस लिए गये है। इसमें सबसे अधिक राशि सैलरी मद की करीब पौने तीन करोड़ रुपये है। इसके अलावा पेंशन मद की पौने दो करोड़ रुपये निकाल लिए गए हैं। वहीं कंटीजेंसी फंड के एक करोड़ 12 लाख 35 हजार और लाइब्रेरी विकास की जमा 7 लाख, लैबोट्री रेनफोर्समेंट की 41 लाख, एक्लव्य फंड के 75 लाख और यूएमआईएस के चार लाख वापस लिए गए हैं।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुटाब) के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा और महासचिव सह विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से उनके सचिवालय कक्ष में मुलाकात कर विश्वविद्यालयों के पीएल खातों सहित अन्य बैंक खातों पर से लगी रोक हटाने की मांग की। मंत्री से कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से वेतन-पेंशन भुगतान बंद है और विश्वविद्यालयों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। फुटाब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह मामला उनकी प्राथमिकता सूची में है और शीघ्र इस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। फुटाब की ओर से मंत्री को एक स्मार पत्र भी सौंपा गया, जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अवैधानिक पत्रों/आदेशों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है।

पटना विश्वविद्यालय से साइंस कॉलेज और गोलकपुर के लिए जमा पीएल खाते की राशि वापस ली गई है। साइंस कॉलेज में मेट्रो का कार्य होने की वजह से बाउंड्री के लिए आई राशि वापस ली गई है। वहीं गोलकपुर का मामला कोर्ट में होने की वजह से वहां की राशि पीएल खाते से ली गई है। विश्वविद्यालय से दो करोड़ रुपये की राशि ली गई है। इधर तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से भी पीएल खाते से राशि वापस लिये जाने की सूचना है। पाटलिपुत्र विवि के कुलपति प्रो आरके सिंह ने बताया कि पीएल खाते से राशि वापस ली गई है। वहीं पहले ही कर्मचारी और शिक्षक वेतन और पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं। पटना विवि के कुलसचिव ने बताया कि पांच वर्ष से अधिक सरकार की ओर से भेजी गई राशि अगर खर्च नहीं होती है तो पीएल खाते से राशि सरकार निकाल सकती है। ऐसा प्रावधान है। हालांकि राशि पहले कभी नहीं निकाली गई थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *