Press "Enter" to skip to content

“बिहार में बीजेपी की हालत ऐसी जैसे तालाब में पकड़ते हैं मछली”: प्रशांत किशोर ने बोला ह’मला

पटना: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार में बीजेपी का आज कुछ नहीं है। बिहार में बीजेपी की हालत वैसी है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, उसी तरह वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें। बयान जारी कर प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही कुछ वोट है। सवालिया लहजे में पीके ने कहा कि बिहार में आज किसी बीजेपी नेता के नाम पर पांच वोट भी है क्या?

2014 में BJP की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर फिर जुड़ सकते  हैं PM मोदी के साथ! Prashant Kishor may again allign with PM Narendra Modi  and BJP

उन्होंने कहा कि अभी जो पूर्व में बिहार बीजेपी अध्यक्ष थे वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उन्हें सिर्फ छह हजार वोट मिला। बीते दिनों एमएलसी का चुनाव हुआ था, वहां बीजेपी के पांच एमपी हैं और पूरी बीजेपी की ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 495 वोट मिला।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष की कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैं, जिनके बाबूजी लालू, नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल उनके बेटे बीजेपी का उद्धार करने निकले हैं।

पीके ने एक बार फिर दोहराया कि मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में जो भी एमपी-एमएलए बने हैं, वो कुल 1200 से 1500 परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं। आज जिस दल जिस नेता का हवा हुआ, सब उसी में आ जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा। आज वो खोज रहे हैं कि कहीं कोई मिल जाए जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जा सके।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *