Press "Enter" to skip to content

“परिवारवाद लोकतंत्र को कर रहा खोखला” लालू की दो बेटियों के चुनाव लड़ने पर प्रशांत किशोर का तंज

पटना: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद की राजनीति पर एक बार फिर तंज कसा है। आरजेडी के साथ बीजेपी पर भी उन्होंने निशाना साधा। पिछले 30 साल का इतिहास दिलाया। प्रशांत किशोर ने बुधवार (27 मार्च) को जारी किए गए अपने बयान में लालू यादव की दो बेटियों के चुनाव लड़ने पर हमला बोला।

Lok sabha chunav 2024 Lalu Yadav daughters Misa Bharti Rohini Acharya will  contest parliamentary elections contest from Patliputra Chapra-लालू यादव की दो  बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा भारती ...

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि परिवारवाद देश और बिहार में कोढ़ के तौर पर लोकतंत्र को खोखला कर रहा है. परिवारवाद आज की परेशानी नहीं है अगर समाज को याद होगा तो 1975 में जय प्रकाश नारायण का जो आंदोलन था उसमें परिवारवाद सबसे बड़ा मुद्दा था। आज इससे कोई पार्टी अछूती नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये आरजेडी में हो रहा है या कांग्रेस में हो रहा है। आप भारतीय जनता पार्टी को देख लीजिए. अभी सम्राट चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. इनके पिता कांग्रेस में विधायक और मंत्री थे. उसके बाद लालू यादव का दौर आया तो उसमें विधायक और मंत्री बने. नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक और मंत्री बने. जीतन राम मांझी का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने. आज बीजेपी को अपना नेतृत्व बनाना है तो उसी परिवार के कड़ी से बैठा कर किसी को उन्होंने बनाया है।

पीके ने कहा, “बिहार में पिछले 30 साल में जितने लोग यहां सांसद-विधायक बने हैं, चाहें जिस दल से बने हों सबकी सूची अगर आप बनाइएगा तो आपको पता चलेगा कि 1250 परिवार के लोग ही एमपी-एमएलए बने हैं. परिवारवाद का ये असर है आप पार्टियों से इसे मत देखिए जो जिस पार्टी का दौर होता है उसी परिवार के लोग उसमें घुस जाते हैं.”

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *