MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी विभाग मुस्तैद होकर चुनाव तैयारियों में जु’ट गए हैं. इस दौरान म’द्य निषे’ध विभाग ने भी बिहार के जिलों में शराब सम्बंधित सभी मामलों की समीक्षा शुरू कर दी है.
आज शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक म’द्य निषे’ध विभाग अमृत राज ने तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में म’द्य निषे’ध के कां’डों की गहन समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह, जिले के म’द्य निषे’ध के नोडल पदाधिकारी, एएलटीएफ के प्रभारी एवं म’द्य निषे’ध कोषांग के प्रभारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान आईजी अमृत राज ने कई बिन्दुओ पर चर्चा की साथ ही जिन डीएसपी व एसडीपीओ के कार्य क्षेत्र में मामले लं’बित हैं, उन्हें कां’डों को जल्द निप’टाने के निर्देश दिया. कुछ मामलों को लेकर नारा’जगी भी जा’हिर की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा की विधानसभी चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव पूर्व अवै’ध श’राब के धं’धेबाजों को चि’न्हित कर उनका नेट’वर्क ध्व’स्त करते हुए विधिसम्मत का’र्रवाई करें.
अधिकारी अगर प्रत्येक बिन्दु पर ध्यान रखेंगे तो यह श’राब का यह अवै’ध धं’धा ध्व’स्त हो जाएगा. राज्य में बाहर से अवै’ध श’राब लाने वाले, अवै’ध श’राब का स्टो’रेज करने वालों, बे’चने वालों और पीने वालों के पूरे नेटव’र्क को ध्व’स्त करें. श’राब मा’फिया और अफसरों के ग’ठजो’ड़ पर सीधा प्र’हार होना चाहिए. बड़े-बड़े मा’फिया को प’कड़िए, तब निचले स्तर पर खौ’फ पैदा होगा.
का’र्रवाई रूटीन नहीं, स’ख्त होनी चाहिए. इस मामले में किसी तरह की शिथि’लता नहीं आनी चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि जिले में श’राब नहीं आए. छा’पेमारी में कोई परहेज बर्दा’श्त नहीं की जाएगी. छा’पेमारी लगातार होनी चाहिए. सिर्फ समी’क्षा नहीं करें, ए’क्शन भी लें. पुलिस अधिकारी हरेक सप्ताह उत्पा’द अफसरों के साथ बैठक करके का’र्रवाई की समीक्षा करें. शराब के अवै’ध व्यापार की जां’च में जो वाहन पकड़े गये हैं, उन वाहनों की स्थिति क्या है, वह वाहन किसके नाम पर निबं’धित है, ठीक ढंग से पता करने से इस व्यवसाय के विभिन्न एं’गल को समझने में सुविधा होगी.
थानेदार से लेकर एसपी स्तर के पदाधिकारी इसके लिए विशेष तौर पर सत’र्क रहें. देशी एवं विदेशी श’राब के धं’धेबाजों को पक’ड़ने के लिए गंभी’रतापूर्वक मं’थन करें और उसके लिए मुस्तै’द रहें. जिन पुलिस अधिकारियों की अवै’ध श’राब के धं’धेबाजों के साथ मिलीभ’गत हो, उनके खि’लाफ भी विभागीय स्तर पर क’ड़ी का’र्रवाई करें.
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की म’द्य निषे’ध मामलों में जिले में लगातार का’र्रवाई की जा रही है. विगत एक माह में वाहन समेत 30 हजार लीटर अवै’ध देशी/विदेशी श’राब ज’प्त करते हुए 156 लोगों को जे’ल भेजा गया है. जिले के सभी सी’माओं पर लगातार चौ’कसी बर’ती जा रही है. उत्पा’द विभाग के साथ ही जिले की पुलिस भी लगातार का’र्रवाई में जुटी है. जिले में म’द्य निषे’ध का’नून को और प्रभा’वी एवं का’रगर ढंग से लागू करने के लिए सभी बेहतर प्रया’स किये जा रहे हैं.
Be First to Comment