Press "Enter" to skip to content

इंडिया  गठबंधन पर बीजेपी सांसद ने बोला हमला। कहा- ‘जनता में इनकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई हैं’

पटना: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात नहीं बन सकी है। अब इसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तंज कसा है। इंडिया  गठबंधन पर हमला करते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी पार्टियों का जनाधार समाप्त हो चुका है। जनता में इनकी विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी नाव में एक नहीं बल्कि 100 छेद हैं। इस लोकसभा चुनाव में उनके लिए अपना अस्तित्व बचाना कठिन होगा।

INDIA Alliance Mumbai Meeting: 28 दल, 62 नेता... INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक  में सुलझेंगे ये पांच सवाल? पहले की दो बैठकों से आगे की राह - india alliance  mumbai meeting logo

राकेश सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग देश की संस्कृति और मूल भावना के प्रतिकूल खड़े हैं। इनका मस्तिष्क भारत में नहीं बल्कि भारत के बाहर है. राहुल गांधी का नाम लिए बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत के बाहर कुछ लोग देश में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत, राष्ट्रवादी और प्रगतिगामी सरकार को नापसंद करते हैं. उन्हें एक ऐसी सरकार चाहिए जो पश्चिमी देशों की परस्त हो. जो पश्चिमी देशों के लिए बाजार खोल दे और जो अपने संसाधनों को लुटा दे. ऐसी सरकार नहीं होने के कारण वहां भी छटपटाहट है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *