Press "Enter" to skip to content

शाह के दौरे के बाद बिहार में सियासत तेज, पटना में जदयू नेताओं की अहम बैठक आयोजित

पटना में रविवार को हुई क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह के दौरे के बाद बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने शाह के जाते ही पटना में पार्टी के तमाम नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। पटना में प्रदेश जेडीयू कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं।

Bihar: जनता दरबार के बाद JDU ऑफिस पहुंचा कोरोना, एक साथ 5 लोग पॉजिटिव,  कार्यालय बंद - 5 corona patients found in bihar jdu office after cm nitish  kumar janta darbar bruk – News18 हिंदी

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। अमित शाह के दौरे के बाद जदयू में सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी दफ्तर में जेडीयू के तमाम नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम एमएलए , एमएलसी , पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रमंडलीय अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ साथ आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली जेडीयू की बड़ी रैली की तैयारियों पर भी चर्चा चल रही है। बैठक में मौजूद पार्टी के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं और पार्टी को कैसे धारदार बनाया जाए इसको लेकर सुझाव भी दिए जा रहे हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू 2020 के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही तैयारियों में जुट गई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *