आज और कल हरेक बूथ के 40 परिवारों से होगा संपर्क -रमेश श्रीवास्तव
मोर्चा और प्रकोष्ठ की होगी सहभागिता सोशल मीडिया पर बढेगी भाजपा की सक्रियता पीएम नरेन्द्र मोदी के पत्रक को घर घर पहुँचाने के रणनीति को लेकर सोमवार के शहर के होटल मे भाजपा ने जिला पदाधिकारी और मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजकों के साथ बैठक की।
अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि 28 जून तक जिले मे तीन लाख पीएम का पत्र और सरकार के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष मे किये गये कार्यों को पहुंचायेगी।साथ ही पार्टी का हरेक कार्यकर्ता चाहे वह जिस पद पर हो पत्रक बांटने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।पत्रक बांटने का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे दिन तक होगा और मन की बात बूथ स्तर पर एक टोली बनाकर सुनकर घर घर पहुँचायेंगे।
पटना से आयें जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज और कल विशेष अभियान चलाकर सभी जिला के पदाधिकारी,मोर्चा और प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, शक्तिकेन्द्र प्रभारी और मंडल अध्यक्ष किसी एक बूथ पर निश्चित रूप से रहेंगे और उस बूथ के 40 परिवारों से संपर्क कर पत्रक बांटेंगे साथ ही डाॅ मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चंदा देवी,मनीष कुमार,निर्मला साहू,बज्रकिशोर पासवान,जिला महामंत्री सचिन कुमार,जिला मंत्री आदर्श कुमार,संजीव झा, रीतूराज,राजकुमार साह,कोषाध्यक्ष रमेश केजरीवाल, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार,सिदार्थ कुमार,आलोक वर्मा,आशीष पींटू,महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी रानी,युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडे, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडे,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष फेंकू राम,जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रामबालक शर्मा,प्रशांत तिवारी,अभिषेक सौरभ,आशीष अग्रवाल मौजूद रहें।
Be First to Comment