भागलपुर: भागलपुर में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रहा है. बीते 24 घण्टे में जिले में रिकॉर्ड 50 नए मरीज मिले हैं। छोटे-छोटे बच्चे भर्ती हो रहे हैं. गोपालपुर का डेढ़ साल का बच्चा व खंजरपुर का 3 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती है. जेएलएनएमसीएच से 36 और सदर अस्पताल में 13 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक मिले मरीजों की संख्या करीब 700 पार पहुंच गई है।
जेएलएनएमसीएच के फेब्रिकेटेड वार्ड में 130 मरीज भर्ती हैं। भागलपुर का कई मोहल्ला डेंगु का हॉटस्पॉट बन गया है। विशेषकर तिलकामांझी, आनंद गढ़, खंजरपुर, हबीबपुर, मिरजान, बरारी, आदमपुर ,तुलसीनगर समेत कई मोहल्ले व इसके साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों से डेंगू के मरीज मिले हैं।
वहीं जिलाधिकारी के अनुसार अब मामले घट रहे हैं. फेब्रिकेटेड वार्ड में सही से ईलाज चल रहा है. आईसीयू के कुछ वार्डों को डेडिकेटेड कर दिया गया है. लोगों को भी सावधानियां बरतनी चाहिए. चौक चौराहों पर भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. अगस्त और सितंबर में काफी बारिश हुई है जलजमाव की समस्या हुई. नगर निगम की टीम फॉगिंग करा रही है।
Be First to Comment