पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद सांसद मनोज झा ने जिस तरह से नाम लेकर ठाकुर (राजपूत) जाति का अपमान किया है, उसके लिए पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए। राजद नेता के इस बयान से यह भी साफ हो गया है कि ए टू जेड का दावा उसका झूठा है। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन (महिला आरक्षण ) विधेयक का विरोध करते हुए जो कविता पढी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी।
बुधवार को बयान जारी कर सुशील मोदी ने कहा है कि राजद ने इससे पहले ठाकुर सहित सभी ऊंची जातियों के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया था और विधेयक के विरोध में वोट डाले थे। राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लोटा पानी कहकर अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि राजद हिंदू धर्म का अपमान करने वाली ऐसी भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी है, जिसमें एम-वाई के अलावा किसी का सम्मान नहीं। यह कभी ए टू जेड की पार्टी नहीं हो सकती है।
वहीं मनोज झा द्वारा संसद के विशेष सत्र में एक कविता के जरिए एक समाज वर्ग को अपमानित करने के विरोध में भाजपा ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राजद की शुरू से रणनीति समाज, जाति को बांटने को रही है। लालू प्रसाद एक बार फिर उसी रणनीति को लेकर चाल चली है। उन्होंने राजद को चुनौती देते हुए कहा कि राजद के अध्यक्ष को अब समझ लेना चाहिए कि उसका सूर्य अस्त हो गया है। भाजपा ऐसे किसी भी समाज तोड़ने वाले बयान की निंदा करता है।
Be First to Comment