पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो विवाद का विषय बन सकता है। आरा में मंगलवार को आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली के दौरान अखिलेश सिंह ने गणेश जी को दूध पिलाने वालों को पाखंडी करार दे दिया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले पाखंडियों से है। ऐसे लोगों ने ही जनता को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ना और कांग्रेस को सशक्त विकल्प बनाना है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो समेत अन्य नीतियों व उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।
अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि असली लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। असली लड़ाई नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में वापस आ गए तो इस देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा। जम्हूरियत नहीं रहेगी। भारत में फिर चुनाव नहीं हो पाएगा।
जेडीयू ने भी अखिलेश सिंह के बयान का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि धर्मांधता के नाम पर देश को मानसिक गुलाम बनाने की तैयारी हो रही है। जहां 33 करोड़ देवी-देवता हैं, आप कभी गणेश जी को दूध पिलाने के नाम पर, कभी मंदिर बनाने के नाम पर, कभी रामनवमी उन्माद फैलाने के नाम पर, कभी हनुमान जी के नाम पर वोट मांगने की जो आपकी राजनीति की नई कलाबाजी आई है।
Be First to Comment