पटना: बिहार की राजधानी पटना की दीवारों में बीजेपी और आरजेडी के बीच चल रही लड़ाई। एक दूसरे पर तंज कसने वाले नारों से दीवारों को भर दिया गया है. पटना की प्रमुख सड़कों के किनारे, फ्लाईओवर की दीवारें जहां भी नजर दौड़ाएंगे आपको आरजेडी और बीजेपी की ओर से एक दूसरे पर हमला करने वाले पोस्टर दिख जाएंगे।
बीजेपी ने अपने नारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को निशाना बनाया तो आरजेडी भी पीछे नहीं है. आरजेडी ने अपने पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए नारों से पटना की दीवारों को भर दिया है. आरजेडी ने अपने नारों के जरिए खुदको गरीबों, पिछड़ों,महिलाओं और अल्पसंख्यकों का हितैषी बताने की कोशिश भी की है।
बीजेपी की ओर से लिखे गए नारे में कहा गया है कि ‘कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है.’ वहीं एक दूसरे नारे में बीजेपी ने तेजस्वी यादव को टारगेट किया है और लिखा है ‘डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया दसवीं.’ वहीं भाजपा ने इंडिया गठबंधन को भी अपने निशाने पर लिया है और नारे में लिखा है ‘घमंडिया गठबंधन ना नीति ना नीयत ना नेता. परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है.’ साथ ही बीजेपी ने नीतीश सरकार पर भी हमला करते हुए नारा लिखा है ‘दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार.’
Be First to Comment