Press "Enter" to skip to content

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, केके पाठक को हटाने की मांग

पटना: बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को तुरंत हटाने की मांग की है। बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि केके पाठक के कारण शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

Bihar State Urdu Teachers Association (BSUTA) | Facebook

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गये पत्र में बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्य प्रणाली उनकी अत्यधिक नाकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है। केके पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं तब से वे कुछ न कुछ ऊटपटांग हो रहा है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है नई-नई समस्या उत्पन्न हो रही है।

Bihar: KK Pathak ने स्कूल की छुट्टियों पर चलाई कैंची, रक्षाबंधन समेत इन  त्योहारों की छुट्टियों में बड़ी कटौती - Bihar School Holiday News KK Pathak  cuts school holidays PM Modi ...

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि अब तो सारी हदें ही पार कर दी गई है। नकारात्मक सोच का परिणाम है कि विद्यालयों की अवकाश तालिका में अनावश्यक संशोधन से प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर विभाग और सरकार की थू-थू हो रही है। अभी कुछ दिन पहले एक शिक्षिका द्वारा नियमानुसार विशेष अवकाश लेने के बावजूद अपर मुख्य सचिव के द्वारा अनाधिकृत रूप से उनके अवकाश को रद्द करके सरकार और विभाग की किरकिरी कराई गई। इसके अलावा अनेकों ऐसे कार्य हैं जो विभाग में सुधार के बजाय समस्या बनकर रह गई है।

 

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि यदि अपर मुख्य सचिव को शिक्षा विभाग से तुरंत नहीं हटाया गया तो वे सरकार और विभाग की छवि को दुनियाभर में धूमिल कर देंगे। इतना ही नहीं उनकी नकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्यों का नकारात्मक परिणाम शिक्षक आन्दोलन और जन आन्दोलन के रूप में नजर आने लगेगा। बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग की है कि जल्द से जल्द अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाया जाए अन्यथा विभाग का सर्वनाश तय हैं। बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव मो0 शफीक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *