जमुई: 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी चरका पत्थर में रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के साथ एसएसबी के सभी जवान हुए शामिल। सैकड़ों की संख्या में आसपास के स्कूल से पहुंची स्कूली बच्चियों ने सभी सीमा सशस्त्र बल के जवानों की कलाई पर राखी बांधी और जवानों ने भी सभी बहनों को सुरक्षा का भरोसा जताया।
जवानों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
इसके साथ ही बच्चियों ने कहा कि हमारे देश के जवान सरहद, सीमाओं पर और सभी जगह तैनात रहते हैं। दिन-रात ड्यूटी करते हैं। जिससे हम लोग सुरक्षित रहते हैं। यह त्यौहार भाई-बहनों का त्यौहार है. इसलिए हम सभी बहने सीमा सशस्त्र बल के सभी भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ सभी की कलाई पर राखी बांधने आई है।
वहीं रक्षाबंधन अर्थात संरक्षण का एक अनूठा रिश्ता है. जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी का धागा बांधती है और लंबी उम्र की प्रार्थना करती है. रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी पुरानी परंपरा रही है. वहां उपस्थित सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के एसपी 16वीं बटालियन के सभी जवान उपस्थित थे।
एक और जमुई जिला के सिकंदरा थाना में भी थाना के सभी दरोगा और सिपाही को थाना के आसपास की पहुंची स्कूली बच्चियों ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की।
Be First to Comment