पटना: बिहार में परिवहन विभाग का कमान सीएम नीतीश कुमार के करीबी और भरोसेमंद मानी जाने वाली शीला मंडल के हाथों में हैं और वो इस विभाग को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों में बानी रहती है। मंत्री कभी कहती है कि – विभाग में क्या हो रहा है फिलहाल मालूम नहीं तो कभी कहती है कि जो हो रहा है सही हो रहा है। ऐसे में उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक पार्टी को सवाल करती ही हैं कभी – कभी आम लोग भी चिंतित हो जाते हैं। इसी कड़ी में अब परिवहन मंत्री ने एक और अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि – राजधानी में बारिश के कारण ट्रैफिक सिग्नल ख़राब हो रहा है और हर समय लाल बत्ती जलती रहती है।
दरअसल, बिहार सरकार की परिवहन मंत्री अपनी पार्टी जेडीयू के तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। उसी दौरान उनसे पूछा गया कि लगातार यह देखने को मिल रहा है कि राजधानी के कई ट्रैफिक सिग्नल खराब हो गए हैं उनमें हर वक्त लाल बत्ती जलती रहती है। तो इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि – बरसात का मौसम है न, बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जा रहा है। इसलिए हर समय लाल बत्ती जलता रहता है। जहां गड़बड़ होगा उसको देख लिया जाएगा उसको दूर करवा लिया जाएगा। इसमें हमलोग देख लेंगे।
Be First to Comment