रक्सौल: नेपाल बार्डर पर नेपाली चारपहिया वाहनों के भारत में प्रवेश पर लगी रोक समाप्त हो गयी है और बीरगंज–रक्सौल सीमा पर गाड़ियों का आवाजाही शुरू हो गयी है।
सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त के अवसर पर अपराधिक गतिविधि को देखते हुए विशेष अभियान के तहत वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया था।मीडिया फॉर बार्डर हारमोनी के संरक्षक परसा वीरगंज के सांसद प्रदीप यादव, बीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह और भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप पहल कर गाड़ियों की आवाजाही पुन: शुरू करवायी।
इस सकारात्मक पहल के लिए मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संरक्षक सांसद अजय निषाद, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, नेपाल वरीय पत्रकार अनिल तिवारी ने संयुक्त रूप से सबों को बधाई दी है।
Be First to Comment