Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, डीजे बजाने पर रोक 

मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना परिसर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने एवं एक स्वस्थ समाज की स्थापना में सभी की भूमिका अहम है।

मुजफ्फरपुर में मोहर्रम और श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस  के लिए लाइसेंस अनिवार्य - Muzaffarpur Wow

एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बैठक के दौरान बताया कि सभी सदस्यों के साथ बैठक कर रूट मैप निर्धारित किया गया है और सदस्यों से अपील की गई है जल्द से जल्द अपना रूट मैप तैयार कर निर्धारित थाने में जमा करा दे।

वहीं इस पूरे मामले पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जिला पुलिस भी अलर्ट मोड पर रहेगी। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। डीजे पर हर बार की तरह इस बार भी प्रतिबंध रहेगा, और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान नगर थानेदार राम सिंह, सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा, मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार, आदि थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *