Press "Enter" to skip to content

इंस्टाग्राम पर हुए प्यार में बुरा फं’सा था जेईई छात्र, पुलिस ने बचाई जा’न, जानें पूरा मामला

गया: बिहार के गया से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां हाल ही में जेईई की तैयारी करने वाले छात्र ऋषभ कुमार का अप’हरण कर लिया गया था. पुलिस ने ऋषभ कुमार को पटना से सकुशल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, ऋषभ कुमार को इंस्टाग्राम पर हनीट्रैप का शिकार बनाया गया. फिर उसका अप’हरण करके 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी. युवक को पटना के गर्दनीबाग इलाके से सकुशल बरामद किया गया है. वहीं, लड़की समेत 4 की गिर’फ्तारी की गई है।

Gaya instagram honeytrap jee student kidnaped recoverd from patna police  arrested 4 | Crime News: इंस्टाग्राम पर हुए प्यार में बुरा फंसा था JEE छात्र,  पुलिस ने बचाई जान, जानें पूरा मामला |

पुलिस के मुताबिक, जेईई के छात्र ऋषभ कुमार को इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था. लड़की ने उसे मिलने के लिए पटना बुलाया था. लड़की के बुलाने पर छात्र अपने दोस्त के साथ एक जुलाई को उससे मिलने पटना पहुंचा था. लड़की से मिलने के बाद पी’ड़ित ऋषभ ने अपने दोस्त को वापस भेज दिया. इसके बाद लड़की ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसका किड’नैप कर लिया. इसके बाद उसके परिजनों से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. न देने पर ह’त्या कर देने की ध’मकी भी दी.

जांच पड़ताल के दौरान उस जगह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जहां से निकलने के बाद ऋषभ गायब हो गया था. इस क्रम में इंस्टाग्राम पर जिस लड़की से वह बात करता था. उसका फोटो उपलब्ध कराया गया. इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की मदद से एसआईटी की टीम ने पटना के गर्दनीबाग में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में प्रेमिका लड़की को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने किडनैपिंग में शामिल तीन युवकों को दबोच लिया गया. दबोचे गए युवकों में पंडारक निवासी प्रीतम, गर्दनीबाग निवासी रोशन और बेऊल निवासी शुभम कुमार शामिल है. इनकी निशानदेही पर अप’ह्रत युवक की बाइक भी बरामद कर ली गई.

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहृत किये गए बेलागंज के युवक को पटना के गर्दनीबाग इलाके से बरामद कर लिया गया है. अपहृ’त युवक को छोड़ने के एवज में 50 लाख की फिरौ’ती मांगी गई थी. गया पुलिस की एसआईटी, एसटीएफ और पटना पुलिस की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है. अपहृ’त युवक की बरामदगी करते हुए इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्ता’री की गई है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *