मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए उमड़ती है।
इसी क्रम में आने वाली सोमवारी को लेकर शहर के ललित विलास विवाह भवन में बाबा गरीबनाथ सेवा दल, रामगढ़ परिवार द्वारा आगामी सावन माह को लेकर बैठक की गई। इस दौरान दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण की। वहीं कावड़ियों की सेवा करने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य संरक्षक अभिषेक पाठक ने बताया कि इस वर्ष सावन में आठ सोमवारी हैं सदस्यों द्वारा सभी सोमवारी पर कावड़ियों की सेवा की जाएगी। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं संरक्षक भारतेंदु कुमार ने बताया की बीते वर्ष महज 250 कार्यकताओं ने कावड़ियों की सेवा की थी। वही इस बार एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कावड़ियों की निः शुल्क सेवा की जाएगी और दल द्वारा रामदयालु स्थित प्रेम विला में कावड़ियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। जिसमें निः शुल्क भोजन, दवाइयां समेत सेवा भी प्रदान की जाएगी।
Be First to Comment