Press "Enter" to skip to content

पटना में खुदाई के दौरान गिरी अपार्टमेंट की दीवार, घर छोड़ 28 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात

पटना: पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित वासुदेव विहार अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल गिर गई. यह हा’दसा सोमवार की रात हुई. बताया जा रहा है कि बगल की जमीन पर बेसमेंट बनाने के लिए हो रही खुदाई की वजह से यह सब कुछ हुआ. वही दीवाल गिरने के बाद हड़कंप मच गया. बुल्डिंग में रह रहे सभी लोग घर छोड़कर बहार आ गए और हंगामा शुर करने लगे।

पटना में खुदाई के दौरान अपार्टमेंट की दीवार गिरी रोड धंसा लोगों ने सड़क पर गुजारी रात; निगम ने नहीं ली सुध - Vasudev Vihar Apartment wall collapses during excavation in ...

इस घट’ना की जानकारी नजदीकी थाने को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर 2 थानों के पुलिस और SDO पहुंचे और बगल में चल रहे काम को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट का पैसेज भी धंस गया और सड़क भी क्ष’तिग्रस्त हो गयी. लेकिन अपार्टमेंट में रह रहे लोग डर से अपार्टमेंट में जाने से कतरा रहे हैं.

इस हा’दसे के बाद अपार्टमेंट गिरने की संभावना से अपार्टमेंट में रहने वाले 28 फ्लैटधारकों और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल था. लोगों ने हंगा’मा शुरू किया तो जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय कोतवाली और बुद्धा थाने की पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया. साथ ही टूटी दीवाल को ठीक करने का काम शुरू हो गया था. सड़क क्ष’तिग्रस्त होने के कारण नाले का पानी भी भरना शुरू हो गया था.

अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड IAS अधिकारी ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बताया कि DPS के संचालक ने मकान को खरीदा था और उसे तोड़ने के बाद नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बेसमेंट बनाने के लिए अपार्टमेंट से सट कर 20-25 फुट नीचे तक मिट्टी की खुदाई की गयी है. साथ ही और भी अंदर खुदाई की जा रही है. इसके कारण अपार्टमेंट की दीवाल गिर गयी और पैसेज धंस गया.

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *