पटना: सुल्तानपुर और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहे 1700 करोड़ के एक हिस्से के ध्वस्त होने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। पूर्व पथ निर्माण मंत्री भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा कि जिस पुल के डिजाइन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सवाल उठा रहे हैं। सच्चाई यह है जब वह पथ निर्माण मंत्री थे, उसी समय इसको अप्रूव किया गया था, ऐसे में उस समय उन्होंने डिजाइन पर कोई सवाल नहीं उठाया था, आज पुल की डिजाइन पर सवाल उठा रहे हैं।
नितिन नवीन ने पिछले साल 30 अप्रैल को पुल के एक हिस्से गिरने की घ’टना को लेकर बताया कि उस हा’दसे के बाद हमलोंगों आईआईटी रूड़की और पटना आईआटी से पुल की जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद फैसला डिपार्टमेंट को ही करना था। कोई फैसला होता, उससे पहले ही बिहार में सरकार बदल गई। खुद तेजस्वी यादव विभाग के मंत्री बन गए।
पूर्व पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सदन में तेजस्वी के ही दो विधायकों ने सवाल उठाए थे। लेकिन, उनके सवालों के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा था कि बहुत अच्छा काम चल रहा है, कहीं कोई शिकायत नहीं है। अगर कहीं कोई शिकायत नहीं थी, आज क्यों इस पर आरोप लगा रहे हैं।
नितिन नवीन ने कहा पुल के डिजाइन को आपने अप्रूव किया, रूके हुए काम को आपने शुरू कराया, तो इसकी जवाबदेही भी आपकी ही होगी कि रिपोर्ट को दरकिनार कर किस मंशा से आपने पुल का काम शुरू करवाया था। आप इससे बच नहीं सकते हैं।
Be First to Comment