Press "Enter" to skip to content

राहुल गांधी की तरह बढ़ेंगी तेजस्वी की मुश्किलें? बड़बोले बयान पर अहमदाबाद कोर्ट में सुनवाई आज

गुजरातियों के खिला’फ बड़बोला बयान देने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में आज तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई होने वाली है। गुजरातियों को ठग बताने वाला बयान देने पर तेजस्वी के वि’रोध गुजरात के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने परिवादी की गुहार को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 1 मई की तारीख तय की थी।

राहुल गांधी की तरह बढ़ेंगी तेजस्वी की मुश्किलें? बड़बोले बयान पर अहमदाबाद कोर्ट में सुनवाई आज

अहमदाबाद कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर आज सबकी नजरें टिकी हुई हैं। सुनवाई से तेजस्वी यादव के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा असर पड़ सकता है। 26 अप्रैल को अमदाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। इंतजार किया जा रहा है कि कोर्ट इसमें क्या एक्शन लेती है।

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुजरातियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। बयान देकर वह भी राहुल गांधी की तरह फंस गए हैं।  मार्च महीने में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने गुजरात के लोगों को ठग कहा था। उन्होंने कहा था कि वर्तमान के हालात को देखा जाए तो सिर्फ गुजराती में ठग हो सकते हैं। उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा। तेजस्वी के इस बयान से आहत होकर गुजरात के व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने उनपर केस दर्ज कराया था।

गुजराती पर बयान देकर राहुल गांधी को कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।  2019 में चुनावी सभा के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सारे मोदी चोर क्यों होते हैं।  इस मामले में केस दर्ज होने पर और गांधी को 2 साल की सजा हो गई और उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा।

कोर्ट में तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई को लेकर बिहार में सियासी हलचल की स्थिति है। सभी दलों की नजर कोर्ट के एक्शन पर है। खासकर राहुल गांधी के मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद तेजस्वी के समर्थक और विरोधी सबकी नजर इस पर बनी हुई है।

 

Share This Article
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *