Press "Enter" to skip to content

बिहार के युवक ने दिल्ली में चो’री कर गर्लफ्रेंड को दिए 14 मोबाइल फोन, प्रेमिका के साथ ऐश के लिए किए कई कारनामे

बिहार से दिल्ली गया एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करने के फेरे में कुख्यात चो’र बन बैठा। उसने चो’री कर पैसे जुटाये और प्रेमिका के साथ ऐश किया. दिलचस्प बात ये कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 14 मोबाइल फोन गिफ्ट कर दिये, सारे मोबाइल फोन चोरी के थे।

Viral: बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो पुलिस को किया फोन, जवाब मिला- 'किस्मतवाली  हो, नया लड़का मिलेगा अब'

दिल्ली की लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक अंकित कुमार है जो फिलहाल दिल्ली के ही तुगलकाबाद में रह रहा था. वैसे वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चो’री के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लाजपत नगर पुलिस ने अंकित की गिरफ्तारी के बाद चो’री और ठ’गी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने जब अंकित से ये पूछा कि वह चो’री और ठ’गी की घट’नाओं को क्यों अंजाम दे रहा था तो उसने बाया कि अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ ऐश से रहने और उसे महंगे उपहार देने के लिए मोबाइल चो’री ले लेकर ठ’गी की घ’टनाओं को अंजाम देने लगा था।

ऐसे पकड़ा गया युवक

दरअसल दिल्ली के लाजपत नगर थाने में पिछले 11 मार्च को एक केमिस्ट की दुकान से मोबाइल चो’री की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस अपने टेक्नीकल एक्सपर्ट के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन पता करने की कोशिश में लगी थी. कुछ दिन बाद चोरी करने वाले चो’र ने उस मोबाइल में पहले से मौजूद वॉट्सएप को चालू किया और जिसका मोबाइल था उसके एक रिश्तेदार से मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 15 हजार रुपए मांगा. रिश्तेदार ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचायी. पुलिस की सलाह पर रिश्तेदार ने 15 हजार रुपए चोर के गूगल पे खाते के माध्यम से भेज दिया. इसके बाद पुलिस को चोर का नंबर पता चल गया और फिर तकनीकी टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिये 14 मोबाइल फोन

पुलिस ने जब चोर अंकित को पकड़ा तो उससे चोरी के मोबाइल के बारे में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया. अंकित ने बताया कि उसने मोबाइल फोन अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड के घर से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किये.

पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. कुछ साल पहले दिल्ली रहने आया था जहां उसके एक युवती से प्यार हो गया. लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह अपनी प्रेमिका के साथ ऐश की जिंदगी नहीं जी पा रहा था. पैसे नहीं खर्च करने औऱ गिफ्ट नहीं देने के कारण गर्ल फ्रेंड भी छोड़ कर जाने की धमकी दे रही थी. इसके बाद उसने कपड़े और दूसरे दुकानों को निशाना बनाया और दुकानदारी में व्यस्त दुकानदारों का मोबाइल फोन चुराने लगा. उसने कई दुकानदारों से ठगी भी की.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *