पटना: बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी सात साल से लागू है। इसके बावजूद श’राब त’स्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन श’राब त’स्करी का नया नया तरीका इजाद कर रहे हैं। शरा’ब के धं’धेबाज कभी वाहनों में तहखाना बनाते हैं तो कभी एम्बुलेंस और ताबूत में छिपाकर श’राब की खेप बिहार में लाते हैं। इस बात तो श’राब तस्क’रों ने गजब ही कर दिया है।श’राब तस्क’रों ने पंजाब में 250 पेटी श’राब को ट्रक पर लोड किया और इसे छिपाने के लिए सैकड़ों तरबूज रख दिये। ट्रक को देखकर भी लग रहा था कि इस पर सिर्फ तरबूज ही तरबूज है। लेकिन पंजाब से जब यह ट्रक यूपी में प्रवेश किया तब किसी ने इस बात की गुप्त जानकारी कानपुर पुलिस को दे दी जिसके बाद यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की गयी।
ट्रक को रोका गया और जब इसकी जांच की गयी पुलिस वाले भी हैरान रह गये। पूरे ट्रक को खाली कराया गया जिसके बाद पता चला की सबसे पहले विदेशी शरा’ब के कार्टन रखे गये हैं उसके बाद सैकड़ों तरबूज ट्रक पर लोड किये गये थे। तरबूज इसलिए रखे गये थे कि किसी को शराब के बारे में पता नहीं चले। लेकिन शरा’ब त’स्करी की खबर किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही तरबूज की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Be First to Comment