Press "Enter" to skip to content

राम से बड़ा था रावण: जीतन राम मांझी ने छेड़ा नया वि’वाद, कहा-रावण ज्यादा बड़े कर्मकांडी थे

पटना: लगातार विवा’दों में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नया विवाद छेड़ा है. जीतन राम मांझी ने आज कहा-हम समझते हैं कि राम से ज्यादा बड़ा चरित्र रावण का था. राम कभी गुरबत(मुसीबत) में होते थे तो उनके लिए कुछ अलौकिक सेवायें आती थीं. रावण के लिए कुछ नहीं आता था. इसलिए रावण ज्यादा बड़े थे.

jeetan ram manjhi controversial statement against lord ram and ravan - News  Nation

बता दें कि, जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से लगातार कह रहे हैं कि राम काल्पनिक थे. आज फिर उन्होंने कहा कि वे अभी भी मानते हैं कि राम और रावण दोनों काल्पनिक थे। लेकिन कल्पना के आधार पर ही जो कहानी कही गयी है उसके मुताबिक मैं रावण को राम से बड़ा मानता हूं. रावण ज्यादा बड़े कर्मकांडी थे। जीतन राम मांझी का ये बयान नये विवाद को खड़ा कर सकता है।

हम राम को काल्पनिक कह दिये तो गुनाह हो गया

मांझी ने कहा कि हम वास्विकता की बात कह रहे हैं। इसलिए राम को काल्पनिक बता रहे हैं। राहुल सांकृत्यायन ने कहा था कि राम काल्पनिक हैं. लोकमान्य तिलक ने कहा था कि राम काल्पनिक हैं. राम को काल्पनिक कहने वाले वे लोग ब्राह्मण थे तो कोई बात नहीं लेकिन हम कह दिये तो गुनाह हो गया।

 

रामचरित मानस बहुत अच्छी किताब लेकिन बहुत सी बातें गलत

जीतन राम मांझी ने कहा कि तुलसीदास की रामचरित मानस में बहुत सी ऐसी बात हैं जो गलत है. हालांकि रामचरित मानस में बहुत अच्छी किताब है. उसमें बहुत अच्छी बातें भी लिखी गयी हैं. लेकिन आंबेडकर ने भी कहा था, लोहिया ने भी कहा था कि उसमें जो कचरा है उसे हटा देना चाहिये. वैसे रामायण तो वाल्मिकी ने लिखा था. वाल्मिकी की पूजा क्यों नहीं लोग करते हैं क्यों तुलसी की पूजा करते हैं. मनुवादी व्यवस्था वाले लोगों ने ऐसा किया है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *