गया: गया में नाबालिग से दुष्क’र्म मामले के आ’रोपी निलंबित सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिर’फ्तारी जल्द होगी। कमजोर वर्ग की एडीजी आर मल्लर विलि ने इस बात की जानकारी दी है। आरो’पी डीएसपी के ऊपर एक नहीं बल्कि चार मामले दर्ज हैं।
बता दें कि आरो’पी डीएसपी ने एंटी सिपेट्री बेल के लिए पटना हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। निलंबित डीएसपी कमलाकांत पर कुल चार एफआईआर दर्ज है। दो एफआईआर तो खुद उनकी पत्नी आनंत तनुज ने दर्ज कराया था। जिसमें से एक मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ तो दूसरा रूपसपुर थाने में दर्ज कराया गया।
वहीं नाबालिग से रे’प मामले में गया के महिला थाने में भी एक मामला दर्ज किया गया। वही कमलाकांत के खिलाफ चौथी प्राथमिकी गोपालगंज में दर्ज है। ऐसे में आरो’पी डीएसपी की गिर’फ्तारी तय है। गौरतलब है कि कमलाकांत जब गया के बीएमपी वन में थे तब उनके ऊपर नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म करने का आ’रोप लगा था।
जिसके बाद कमलाकांत के खिलाफ महिला थाने में रे’प का मामला दर्ज पी’ड़िता ने दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद आ’रोपी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित सीनियर डीएसपी को जल्द से जल्द गिर’फ्तार करने का निर्देश एडीजी आर मल्लर विलि ने दिया है।
Be First to Comment