Press "Enter" to skip to content

मार्च 2023 में ही होगी तेजस्वी की ताजपोशी, नीतीश सौपेंगे सीएम की कुर्सी : RJD विधायक का बड़ा दावा

पटना: बिहार महागठबंधन में जारी घमासान के बीच आरजेडी विधायक ने तेजस्वी यादव की ताजपोशी को लेकर बड़ा दावा किया है।

Nitish Kumar Told On Tejashwi Yadav Leadership For Bihar Said He Has Been  Speaking Since The Beginning | Bihar News: 'हम तो शुरू से बोल रहे हैं, ई तो  करबे करेगा', 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दिनारा से विधायक विजय मंडल ने मंगलवार को कहा कि 2025 नहीं बल्कि, अगले महीने यानी मार्च 2023 में ही तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बन जाएंगे। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें प्रभार सौंपेंगे। इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि 2025 तक नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम रहने वाले हैं।

रोहतास जिले की दिनारा सीट से विधायक विजय मंडल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा किया। इससे बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमें अभी भरोसा है, वे कह चुके हैं कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मगर 2025 तो अभी दूर है। इसलिए सीएम नीतीश अगले महीने मार्च में ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री का प्रभार सौंप देंगे। फाल्गुन के बाद तेजस्वी सीएम बनेंगे। हमें ये उम्मीद है और इसपर कोई शक नहीं होने वाला है।

विधायक विजय मंडल के इस बयान से जेडीयू और आरजेडी में घमासान और बढ़ सकती है। उपेंद्र कुशवाहा के सोमवार को जेडीयू छोड़ने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहने वाले हैं। उन्होंने सीएम नीतीश द्वारा तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात को भी काट दिया और कहा कि 2025 में सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस पर फैसला बाद में होगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *