पूर्णिया: सिस्टम से नाराज़ पुर्णिया के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों ने आंदोलन कर दिया है । सभी छात्रों ने खुद को कैंपस के बिल्डिंग में बंद कर लिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर वि’रोध प्र’दर्शन शुरू कर दिया है। छात्र सिस्टम के लचर व्यवस्था को सुधारने की मांग पर अड़े है । सुबह से ही गढ़बनेली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी है।
आंदो’लन कर रहे छात्रों ने बताया कि उनके साथ विद्यालय शोषण कर रहा है। मेस में खाना सही नहीं मिलता। वर्ष 2020/21 में ही आखरी बार कंप्यूटर लैब में प्रवेश मिला था, तब से अबतक लैब को स्टोर रूम बना दिया गया है। शिक्षक गा’लियां देते हैं, मा’रपीट करते हैं, और तो और शिकायत की बात पर कैरियर खराब करने की धमकी दी जाती है।
छात्रों ने बताया कि एक सोहन नाम के छात्र को बुरी तरह पी’टा गया है । जो शिक्षक ऐसा करते हैं उनका नाम लेने से छात्र डर रहे हैं। उन्हें लगता है कि कहीं उनका कैरियर बर्बाद न हो जाए। छात्र पुर्णिया डीएम से मिलने की मांग कर रहे हैं।
इधर विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल जे के सिंह ने बताया कि बच्चे स्कूल पर बेबुनियाद आरो’प लगा रहे हैं। विद्यालय श्रेष्ठ स्तर पर है। इस आंदोलन में कक्षा 6 से 11 तक के छात्र हैं। और ये 11वीं के छात्रों के ही नेतृत्व में ये हो रहा है। 12वीं के बच्चे इसमें शामिल नहीं है। वाईस प्रिंसिपल ने कहा कि ये छात्र अपने साथी को स्कूल वापस बुलाने की जिद पर हैं, जिसे स्कूल से ससपेंड किया गया है। जितने आरोप लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद है।
Be First to Comment