पटना: बिहार की राजनीति पल पल करवट ले रही है। नीतीश कुमार और जेडीयू के बड़े नेताओं से चल रही तनातनी के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है।
कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार मेरा कहा मानें वरना जेडीयू डूब जाएगी। उन्होंने कहा है कि आरजेडी से हुई डील को लागू किया गया तो जदयू को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। उपेंद्र कुशवाहा का इशारा नीतीश कुमार के बयान की तरफ है जिसमें सीएम ने कहा था कि 2025 में विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
पटना में पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया कि नीतीश जी कह रहे हैं कि 2025 में विधानसभा चुनाव का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वही बिहार के सीएम होंगे इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बिहार की जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी।
अगर ऐसा हुआ तो पार्टी बर्बाद हो जाएगी, डूब जाएगी पार्टी को बचाना है तो नीतीश कुमार मेरी बात मानें, मैं जो कह रहा हूं वैसा करें। आरजेडी के साथ हुई डील पर विचार नहीं करें बल्कि, अति पिछड़ा लव-कुश समाज से आने वाले किसी नेता को आगे लाएं। तभी पार्टी बचेगी अन्यथा जदयू को समाप्त होने से कोई नहीं बचा सकता।

Be First to Comment