Press "Enter" to skip to content

मुंगेर: उत्तराखंड में शहीद बिहार का लाल, भूस्खलन में गंवाई जा’न, अंति’म यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मुंगेर: उत्तराखंड के जोशीमठ में आपदा राहत कार्य में भूस्खलन के दौरान बिहार का लाल शहीद हो गया। आर्मी में नायक के पद पर तैनात राहुल कुमार का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक आवास पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने देशभक्ति नारे लगाए और जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। शहीद राहुल कुमार की अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब 

बता दें राहुल कुमार मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर निवासी स्वर्गीय जीवन सिंह के पुत्र । उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांववालों को मिली पूरा गांव शोक में डूब गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान राहुल कुमारलकी शादी वर्ष 2018 में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चटमाडीह में हुई थी। शहीद राहुल अपने पीछे 3 वर्षीय पुत्र और पत्नी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। राहुल के शहीद होने की खबर से घर में कोहराम मच गया है। जैसे ही जानकारी राहुल के परिवार को हुई घर में मात’म छा गया।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सुल्तानगंज गंगा घाट जाने के दौरान तारापुर शहीद स्मारक पर राहुल कुमार को श्रद्धांजिल अर्पित की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर उन्हें विदाई दी। इस अंतिम यात्रा में स्थानीय थाने की पुलिस शामिल थी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार और वो पंच तत्व में विलीन हो गए। इस घटना के शहीद जवान की माताकिरण देवी, पत्नी अनुराधा सिंह सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान की पत्नी अनुराधा को उसके 3 साल के लड़का हार्दिक कुमार कुमार के भविष्य की चिंता जता रही है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTARAKHANDMore posts in UTTARAKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *