बिहार में हावड़ा से जयनगर आ रही ट्रेन में डकै’ती की वा’रदात सामने आई है। हावड़ा-जयनगर ट्रेन संख्या 13031 में लखीसराय जिले के मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के पास अपरा’धियों ने मंगलवार अलसुबह लू’टपाट की वा’रदात को अंजाम दिया। 7-8 लुटे’रों ने पि’स्टल दिखाकर चार यात्रियों से कैश, मोबाइल समेत अन्य सामान लू’ट लिए और फिर फ’रार हो गए। सभी यात्री समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार अलसुबह हावड़ा से जयनगर आ रही ट्रेन मनकट्ठा स्टेशन पर रुकी। तभी उसमें 7-8 की संख्या में हथि’यारबंद अप’राधी दिव्यांग कोच में चढ़ गए। ट्रेन खुलते ही पि’स्टल के बल पर कोच में सवार 4 यात्रियों से हजारों रुपए कैश, मोबाइल सहित अन्य सामान लू’ट लिया गया। जब ट्रेन डुमरी स्टेशन के पास धीमी हुई तो सभी अ’पराधी उतर कर फ’रार हो गए।
यात्रियों ने बड़हिया में इसकी जानकारी गार्ड को दी। इस दौरान ट्रेन खुल गई और सभी यात्री फिर ट्रेन में सवार हो गए। इसके बाद ट्रेन के समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दी। पी’ड़ित यात्री समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
रेल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घट’ना की शिकायत मिली है। मामला क्यूल जीआरपी के तहत आता है। शून्य संख्या में प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित जीआरपी को भेजा जा रहा है।
Be First to Comment