नवादा: नवादा मतदान के दौरान गिर’फ्तार 13 लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर बुधौल गांव के ग्रामीणों ने नगर थाना का घेराव किया। ग्रामीणों का आरो’प है कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले लोगों को छोड़कर निर्दोष लोगों को पकड़ लिया गया।
प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पति पत्नी मतदान करने के लिए बूथ पर लाइन में खड़े थे और मेरा पुत्र घर में गेट लगा कर बंद था। पुलिस आई और दरवाजे पर ला’ठी से मा’रने लगा। जब मेरा पुत्र दरवाजा खोला तो उसे बेवजह गि’रफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बूथ पर हुड़दं’ग करने वाले लोग तो पुलिस को देख कर फ’रार हो गए निर्दोष लोगों को पकड़ लिया।
वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि बूथ पर हु’ड़दंग की सूचना रंजीत चौहान ने पुलिस को दिया था। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो हुड़दं’गी फ’रार हो गए और सूचना देने वाले रंजीत चौहान को गिर’फ्तार कर लिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि पूरे मामले की जांच करें और निर्दोष लोगों को छोड़कर जो दोषी हैं, उन लोगों पर कार्रवाई करें।
क्या है मामला
नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान नगर परिषद नवादा के वार्ड नंबर 5 बुधौल में चल रहा था। इसी दौरान बोगस वोटिंग करने को लेकर 2 प्रत्याशियों में वि’वाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और रो’ड़ेबाजी होने लगी। जिसके कारण कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया। जिला प्रशासन दल बल के साथ बुधौल गांव पहुंची और 13 लोगों को गिर’फ्तार कर लिया। ग्रामीणों का आ’रोप है कि जो लोग हुड़दं’ग किया, उसे पुलिस छोड़ दिया और निर्दोष लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रो’श देखा जा रहा है। इसी को लेकर आज ग्रामीण नगर थाना पहुंचकर निर्दोष लोगों को खोलने की मांग कर रहे थे।
Be First to Comment