पटना: बिहार में इन दिनों अपरा’धियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन किसी न किसी जिले से आपरा’धिक खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है। यहां पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के न्यू सबजपुरा इलाके में बाइक सवार अपरा’धियों ने जमीन कारोबारी राजीव सिंह उर्फ मंटू शर्मा की घर के बाहर बैठक में ह’त्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग मंटू शर्मा के घर के बाहर दालान में बैठे थे और किसी सिलसिले में अपने परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो अपरा’धियों द्वारा दलान पर बैठे लोगों के ऊपर फा’यरिंग शुरू कर दी गई। हालांकि, इस दौरान मंटू शर्मा के पास भी लाइसेंसी पि’स्टल मौजूद था, लेकिन उन्हें इसे निकालने का मौका तक नहीं मिला। इस दौरान चार गो’लियां लगते ही मंटू जमीन पर गिर पड़े।
इधर, फाय’रिंग की आवाज सुन कर उनके पिता सुधीर कुमार सिंह बगल के कमरे से निकले तो अपरा’धियों ने उन्हें भी गो’ली मा’र दी और भागने लगे। मंटू के भाई संजीव गैराज का ताला बंद कर रहे थे। वे पिता और भाई को बचाने के लिए दौड़े तो अपरा’धियों ने उन्हें भी गो’ली मा’र दी। हालांकि, इस दौरान हड़बड़ी में एक अप’राधी को बाइक छोड़नी पड़ी, वह साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकला। दो बाइक पर चार अप’राधी और थे, जो हम’लावरों की सुरक्षा कर रहे थे।
वहीं , इस घ’टना में सुधीर कुमार सिंह और संजीव सिंह को गो’ली लगने के कारण आनन- फानन में निजी अपस्ताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान पिता ने भी द’म तो’ड़ दिया। उन्हें आंख के नीचे व सीने में दो गो’लियां लगी थीं। वहीं, मंटू के भाई की हा’लत गं’भीर बनी है। उनका इलाज राजाबाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा अपरा’धियों की गिर’फ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल ह’त्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आपसी रं’जिश व भूमि वि’वाद से मामलों को देख कर तफ्तीश कर रही है।
Be First to Comment