गया: गया में बीते सोमवार को हर घर गंगाजल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर सीता कुंड के पियाऊ से टोंटी ही गायब हो गई। टोंटी को विभाग द्वारा हटाया गया या फिर उसे चो’र चु’रा ले गए। इस बाबत कोई कुछ भी नहीं बोल रहा।
सूत्रों का कहना है कि सच्चाई यह है कि घरों में हर घर गंगा जल का कनेक्शन दिया ही नहीं गया। केवल उद्घाटन के दिन कुछ घरों में जैसे-तैसे पानी चालू किया गया था। वह भी बंद कर दिया गया है।\
विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिधर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। केवल उसी क्षेत्र में गंगा जल की सप्लाई की गई थी। उसे भी मुख्यमंत्री के रवाना होते ही बंद कर दिया गया है। क्योंकि सप्लाई के लिए बिछाए जा रहे पंप का काम ही पूरा नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सीता कुंड में बने पियाऊ सहित बगीचा में गंगा जल का कनेक्शन दिया गया था। स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा नलका चालू किया गया था। लेकिन उनके जाने के कुछेक दिन बाद ही उसे टोंटी को तोड़ दिया गया। इसकी वजह से पानी की सप्लाई अब भी बंद है।
आलम यह है कि फिलहाल किसी भी इलाके में गंगा जल का पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कैमरे के सामने आने से मना करते हुए वार्ड नंबर 53 के पार्षद सत्येंद्र कुमार का कहना है कि अभी तो कनेक्शन ही नहीं दिया गया तो पानी कहां से आएगा। वहीं वार्ड 51 के पार्षद मनोज कुमार जो सभी राजनीतिक दलों में अपनी गहरी पैठ रखते हैं का गंगा जल की सप्लाई के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके बाद हरी सप्लाई शुरू होगी। जल संस्थान के अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि कुछेक तकनीकी समस्याएं आ रही हैं जिसकी वजह से सभी घरों में गंगा जल की सप्लाई नहीं शुरू की गई है।
Be First to Comment