Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में गार्ड व परिजनों में झ’ड़प, टीबी मरीज की मौ’त के बाद किया ब’वाल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में टीबी मरीज के मौ’त होने के बाद जमकर ब’वाल हुआ। इस दौरान मृ’तक के परिजनों व गार्ड के बीच हा’थापाई हो गई। इस दौरान पूरे घट’ना का वीडियो किसी ने अपने कैमरे मे कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृ’तक की पहचान शिवहर के 45 वर्षीय राजकुमार के रूप मे हुई है।

टीबी मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल | Clash between guards and  relatives in Muzaffarpur SKMCH, After the death of TB patient, the  relatives created ruckus - Dainik Bhaskar

मौ’त के बाद परिजन हं’गामा करने लगे। हंगा’मा के दौरान, परिजन और गार्ड में नोक झोंक हो गई। हं’गामे को काबू में करने के लिए गार्डों ने सख्ती बरतने लगे। इसी दौरान मामला बिगड़ गया। परिजन और उग्र हो गए। फिर, गार्ड व परिजन के बीच हाथापाई हो गई।

बताया गया कि शिवहर निवासी राजकुमार को सीतामढ़ी से रेफर किया गया था। उन्हे इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया था। वहा से उन्हे वार्ड में शिफ्ट किया गया था। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उन्हे फिर से इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहा इलाज के दौरान उनकी मौ’त हो गई।

राजकुमार के परिजनों ने लाप’रवाही का आ’रोप लगाकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद गार्ड से कहासुनी हो गई। फिर, सभी आपस मे भीड़ गए। घट’ना के दौरान अफरातफरी की स्तिथि बनी रही। वही, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि हंगा’मा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया जांच की जायेगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *