Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में तीन एएसआई समेत 6 लोग गिर’फ्तार, श’राब मा’फिया से कर रहे थे डील

बड़ी खबर: मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के तीन एएसआई सहित 6 लोगों को गिर’फ्तार कर लिया है। इसको लेकर मधुबनी पुलिस एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पिछले 72 घंटे से कार्रवाई कर रही थी। मामला कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के लदनियां क्षेत्र का है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव में लदनियां क्षेत्र के एक शख्स की गाड़ी में रात के वक्त उत्पाद विभाग के ASI बैंकटेश कुमार, ASI मुन्ना कुमार, ASI प्रवीण कुमार सत्यार्थी ने श’राब बरामद किया था। लेकिन बाद में पुलिस सिर्फ 55000 हजार रूपये में बिक गई और पैसे मिलते ही श’राब ले जा रहे मा’फिया को छोड़ दिया।

इतना ही नहीं, नगर थाना क्षेत्र के श’राब माफि’या राजा राम मंडल की पत्नी रिंकी देवी को फोन कर श’राब मंगाया और आपस में बांट लिया। साथ ही व्यक्ति के पास से नगद 13000 हजार रुपया भी ले लिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद मधुबनी एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर धर्मपाल, नगर थाना  एसएचओ राजा ने गंभीरता से लेकर छानबीन कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस को लेकर SP सहित मधुबनी पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *