Press "Enter" to skip to content

स्वास्थ्य विभाग का खेल: बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिये कर दिया ऑपरेशन, दर्द से कराहती रही महिलाएं

बिहार में स्वास्थ्य विभाग किस कदर काम कर रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। राज्य में आए दिन स्वास्थ्य विभाग की कलई खुलती रहती है। लेकिन, इसके बाबजूद यह विभाग अपने कारनामों से वाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के खगड़िया से देखने को मिल रहा है। यहां, स्वास्थ्य सुविधाओं को कितना बुरा हाल है, इसकी बानगी सरेआम लोगों को देखने को मिला है।

family planning operation issue in khagaria bihar health news today skt |  बिहार में बिना बेहोश किये ही महिलाओं का कर दिया ऑपरेशन, हाथ-पैर पकड़कर मुंह  दाबा और जबरन लगाया चीरा

दरअसल, बिहार में यह लगातार देखने को मिलता है कि स्वास्थ्य विभाग कोई न कोई नया कारनामा करते ही रहता है। अब खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए जब’रन ऑपरेशन करने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जा रहा है कि दर्द से कहारते रही, लेकिन इसके बाबजूद उसका ऑपरेशन बिना बेहोशी की सुई लगाए अस्पताल के सहयोगी द्वारा हाथ-पैर पकड़कर ऑपरेशन कर दिया गया।

इस मामले को लेकर, पी’ड़ित महिला का आ’रोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जबर’न हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बन्द करके ऑप’रेशन किया। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही है। लेकिन, इसके बाबजूद उसकी एक नहीं सुनी गई। बताया जा रहा है कि, ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट नाम की प्राइवेट एजेंसी ने इन महिलाओं का ऑपरेशन कराया है।

गौरतलब हो कि, इससे पहले इसी महीने जिले के परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी। यहां परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को परिवार नियोजन करने से पहले फर्श पर घंटों लिटाया गया था। दरअसल, परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्राइवेट एजेंसी को परिवार नियोजन का ठेका मिला है। जिसके बाद अब इन प्राइवेट एजेंसी द्वारा महिलाओं की  जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *